Father sold son in 25 thousand, 10 thousand in mother delivered / बाप ने बेटे को 25 हजार में बेचा, मां ने 10 हजार में छुड़ाया

Swati
0
पत्नी से विवाद और आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपने आठ वर्षीय बेटे को 25 हजार रुपये में हिमाचल प्रदेश में बेच दिया और उसके अपहरण की अफवाह फैला दी। 

मां को जानकारी मिली तो अपने जिगर के टुकड़े को लाने कई सौ किलोमीटर दूर खुद पहुंच गई। दस हजार रुपये में बेटे को किसी तरह छुड़ा लाई। बीते मंगलवार उसके पति ने बच्चे को फिर बेचने के लिए ले जाने की कोशिश की तो महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। 

पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मेरठ के टीपी नगर निवासी सुनील कुमार पुत्र गंगाचरण इन दिनों दादरी कोतवाली स्थित मोहल्ला बादशाह नगर में परिवार के साथ रहता है। 

सुनील ट्रक चालक है और उसका लंबी दूरी पर आना जाना रहता है। करीब डेढ़ माह पहले सुनील का अपनी पत्नी शैलेंद्री से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। 

उसके बाद वह करीब एक माह पूर्व अपने बेटे मोंटी (8) को अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गया। यहां उसने अपने किसी परिचित से मोंटी का 25 हजार रुपये में सौदा कर लिया। 

बेटे को बेचने के बाद उसने दादरी आकर उसके अपहरण का नाटक रच दिया। बेटे को बेचने की सूचना पाकर शैलेंद्री हिमाचल पहुंची और 10 हजार रुपये देकर बेटे को किसी तरह छुड़ाकर वापस लाई।

बीते मंगलवार को सुनील दोबारा मोंटी को बेचने के लिए ले जाने लगा तो पत्नी ने हंगामा कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। किसी ने मामले की सूचना दादरी पुलिस को दे दी। शैलेंद्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सुनील को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)