Cabinet minister surjit rakhra teased hospital nurse / कैबिनेट मंत्री के 'पीए' ने नर्स से की छेड़छाड़

Swati
0
खुद को पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा का पीए बताने वाले एक व्यक्ति ने राजिंदरा अस्पताल की नर्स के साथ छेड़छाड़ की। पीडित नर्स के शोर मचाते ही सभी इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

जांच अधिकारी माडल टाउन चौकी के एएसआई श्मशेर सिंह ने बताया कि राजिंदरा अस्पताल की सुनाम निवासी नर्स ने बयान दिया है कि बुधवार रात आरोपी पिथी सिंह निवासी अरनौली (हरियाणा) ने राजिंदरा अस्पताल के गेट पर उसकी बाजू पकड़ ली और बात सुनने के लिए कहा। 

उसके इंकार करने पर आरोपी उसके पीछे वार्ड में आ गया और उसे एक लाख रुपये का लालच देकर बातचीत करने को कहा। आरोपी ने खुद को कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा का पीए बताते हुए उसे धमकाया भी था। आरोपी का कोई रिश्तेदार राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन था और वह हाल-चाल पूछने आया था। 

इसके बाद वह उसे फोन पर अश्लील बातें करके परेशान करने लगा। बुधवार रात को आरोपी पिथी सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे धमकियां भी दीं। पुलिस ने इस बयान पर आरोपी पिथी सिंह के खिलाफ धारा 354, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)