Sex racket in phagwara, punjab / मां-बेटे का देह व्यापार का अड्डा

Swati
0
मां-बेटा ही चलाते थे अपने घर में देह व्यापार का धंधा। पुलिस ने मारा छापा तो युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। मामला, पंजाब के फगवाड़ा शहर का है। 

थाना सदर पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए अड्डे से युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

युवती फगवाड़ा जिले की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि युवक की पहचान मंजीत राम उर्फ मंगा पुत्र बलबीर राम वासी गांव भरोली के रूप में हुई है। 

पुलिस ने देह व्यापार का अड्डा चला रहे मां-बेटे रीना व मनजिन्द्र सिंह उर्फ गगन वासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा सहित रितिका उर्फ ज्योति व मंजीत राम के खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)