Khanda on 81 foot in shri anandpur sahib / यहां स्‍थापित किया गया 81 फुट ऊंचा खंडा

Swati
0
देश में पहली बार सिख धर्म का प्रतीक 81 फुट ऊंचा खंडा स्‍थापित किया गया है। इसे पंजाब के श्री आनंरदपुर साहिब के पांच प्यार पार्क में स्‍थापित किया गया।

खंडे को पांच प्यारा पार्क में स्थापित करने के लिए 39 फुट प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जिस पर 42 फुट ऊंचा और 18 फुट चौड़ा स्टील का 300 किलो वजनी खंडा स्थापित किया गया है। यह खंडा धरती से 81 फुट ऊंचा हो गया है। 

खंडा करीब 3 महीनों में 22 लाख रुपए की लागत के साथ बनकर तैयार हुआ है। इसे एअरोडाईनामिक डिजाइन अनुसार तैयार किया गया है दिया जो इस पर हवा का दबाव न पड़े। बरसात के बाद इस पर आगरा और धौलपुर के 22 कारीगरों की तरफ से 3 महीनों में विरासत-ए-खालसा में लगे पत्थर की तरह शानदार मारबल लगाया जाएगा, जिस पर कि लगभग 20 लाख रुपए खर्च आने की आशा है।

तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सिंह साहब ज्ञानी मल्ल सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला, मैनेजर सुखविंदर सिंह ग्रेवाल की हाजिरी में यह खंडा स्थापित किया गया।

शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब के 350 साला स्थापना समागमों की शुरुआत मौके 17 जून को पांच प्यारा पार्क में लगाए गए खंडे को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल संगत को समर्पित करेंगे। खंडा संत बाबा करनैल सिंह टल्लेवाल ( बरनाला) की देखरेख में सतनाम फेब्रिकेशन मोगा की तरफ से तैयार किया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)