|    नमस्कार,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी  जिनपिंग के बीच आखिरी मुलाकात 2019 में हुई थी. दोनों नेताओं की मुलाकात 29 जून 2019 को जापान के ओसाका में G20 शिखर  सम्मेलन के दौरान हुई थी. वहीं, शेख हसीना का कहना है कि मैं निश्चित रूप से अपने देश लौटना चाहती हूं, लेकिन  तभी जब वहां वैध सरकार हो, संविधान का पालन हो, कानून-व्यवस्था कायम हो और मेरी पार्टी अवामी लीग को चुनाव  लड़ने का मौका मिले. और गया जिले के दिघोरा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान हम(से) उम्मीदवार और टिकारी  विधायक अनिल कुमार पर पथराव किया गया. इस घटना में विधायक, उनके भाई और कई समर्थक घायल हो गए. 
 |