Varanasi : सुभासपा अध्यक्ष से अभद्रता मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा Feb 15th 2022, 08:54 वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : नामांकन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से अभद्रता मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। इस बाबत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस बाबत ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन के लिए नामांकन परिसर पहुंचे थे। ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उनके साथ कचहरी में नामांकन कर लौटते समय अभद्रता होने के बाद सुभासपा की ओर से डी.एम. और पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग करते हुए उनको और बेटे अरविंद को भी सुरक्षा देने की मांग की गई थी। पुलिस के अनुसार वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित करेगी।
इस मामले में दारोगा की ओर से बताया गया कि सोमवार को वह ड्यूटी पर थे। दोपहर 2 बजे शिवपुर विधानसभा से सुभासपा और सपा के प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर नामांकन करने पहुंचे थे। नामांकन के बाद डॉ. अरविंद पिता व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ कचहरी परिसर से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौज किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया है। इस घटना की छानबीन की जा रही है।
|