उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। ओमप्रकाश राजभर ने अपनी हत्या की आशंका जताई है और उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने लिए और अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए सुरक्षा की मांग भी की है। ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को भी टिकट दिया है जबकि मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी की बेटे अब्बास अंसारी को भी उम्मीदवार बनाया है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके ऊपर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और योगी के गुंडे काले कोट में आए थे।
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मुहैया कराएं।"
बता दें कि कल 14 फरवरी को बनारस जिले की शिवपुर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन में ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का विरोध किया। बता दें कि अरविंद राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार है। अरविंद राजभर, ओमप्रकाश राजभर के बेटे भी हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ था और पार्टी के चार विधायक भी जीते थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। 10 फरवरी और 14 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण, 3 मार्च को छठे चरण और और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा।