Money Laundering Case: मुंबई में D कंपनी के कई ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन, नेताओं के भी खंगाले जा रहे प्रॉपर्टी...

Swati
0
india
 
thumbnail Money Laundering Case: मुंबई में D कंपनी के कई ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन, नेताओं के भी खंगाले जा रहे प्रॉपर्टी और पैसों का ट्रांजेक्शन
Feb 15th 2022, 04:29, by मृत्युंजय कुमार, एबीपी न्यूज़

<p style="text-align: justify;"><strong>Money Laundry Case: </strong>भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ हाल ही में दर्ज मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय मुंबई और आसपास के इलाकों में तलाशी ले रहा है. प्रवर्तन निदेशालय का मुंबई में डी कंपनी के कई ठिकानों की छान बीन चल रही है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ऐसे कई नेता जिनके तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं उनके प्रॉपर्टी और पैसे ट्रांसेक्शन संबंधित जांच कर रही है. ये पिछले मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी शामिल हैं. एक संपत्ति सौदा है जो जांच के दायरे में है.&nbsp;</p> <p>दरअसल कुछ दिनों पहले एनआईए ने दाऊद इब्राहिम और उसके कुछ करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला, वसूली के आरोपों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था उसी केस में प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज कर रेड शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक 10 जगहों पर रेड चल रही है.</p> <p>वहीं ईडी के अधिकारी छापेमारी के सिलसिले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के आवास भी पहुंचे हुए हैं. बता दें कि हसीना पारकर की पहले ही मौत हो चुकी है.&nbsp;</p> <p>&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">ED officials visit the residence of Dawood Ibrahim's sister Haseena Parkar in Mumbai <a href="https://t.co/HMSDzqPorz">pic.twitter.com/HMSDzqPorz</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1493445169466986497?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p><strong>राजनेता का नाम भी चर्चा में</strong></p> <p>महाराष्ट्र के राजनैतिक गलियारे में इस ईडी द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र का एक राजनेता का नाम भी चर्चा में है हालाकी प्रवर्तन निदेशालय ने इसपर कोई टिप्पणी नही की. ED अधिकारी बता रहे है कि अभी जांच शुरू को गई है.&nbsp;</p> <p>एक तरफ जहां ED की रेड में राज्य के एक बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है. वही शिवसेना नेता संजय राउत आज शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के 4 नेताओ पर आरोप लगाने वाले है. संजय राउत केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे है. आज शिवसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्ति प्रदर्शन कर सकती है. ख़बर है कि शिवसेना के मुम्बई के सभी सांसदों, विधायकों व प्रवक्ताओं को हिदायत दी गई है सेना भवन पर उपस्थित रहें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p9" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1"><a title="UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-assembly-election-2022-om-prakash-rajbhar-party-wrote-latter-to-ec-appeal-to-remove-dm-and-police-commissioner-of-varanasi-2061757" target="">UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप</a></span></strong></p> <p class="p9" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1"><a title="Punjab Election: 'क्या मैं आतंकवादी हूं?' हेलिकॉप्टर को इजाजत नहीं मिलने पर बोले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी" href="https://www.abplive.com/elections/punjab-election-2022-punjab-chief-minister-charanjit-singh-channi-on-helicopter-controversy-ann-2061760" target="">Punjab Election: 'क्या मैं आतंकवादी हूं?' हेलिकॉप्टर को इजाजत नहीं मिलने पर बोले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी</a></span></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)