संत Ravidas Jayanti पर PM Modi ने यूं किया याद, राहुल-प्रियंका और चन्नी जाएंगे बनारस, दिल्ली में कल रहेगी छुट्टी

Swati
0
india
 
thumbnail संत Ravidas Jayanti पर PM Modi ने यूं किया याद, राहुल-प्रियंका और चन्नी जाएंगे बनारस, दिल्ली में कल रहेगी छुट्टी
Feb 15th 2022, 14:25, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Ravidas Jayanti:</strong> विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को संत रविदास जयंती मनाई जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने आज ट्वीट कर उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, ''महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है.''</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्&zwj;था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।</p> &mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1493589646986874881?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस का प्लान</strong></p> <p style="text-align: justify;">रविदास जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बनारस जाने की योजना बनाई है. इस दौरान बनारस से पंजाब में दलित समाज को साधने की कोशिश होगी. बता दें कि पंजाब से बड़ी संख्या में लोग रविदास जयंती के मौके पर बनारस जाते हैं. संत रविदास की वाराणसी में जन्मस्थली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट कर दिल्ली में छुट्टी का एलान किया. उन्होंने कहा, ''सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी छुट्टी का एलान किया है. महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन.''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस समय पंजाब में हैं और पार्टी के लिए लगातार कैंपेन कर रहे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पंजाब में सभाएं की और कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील की.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पंजाब में संत रविवाद जयंती (Ravidas Jayanti) को देखते हुए ही पिछले दिनों चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव कर दिया था. तब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समते अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राज्य में बहुसंख्यक आबादी 32 फीसदी दलितों की है. 10 से 16 फरवरी तक राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के श्रद्धालु बनारस जाते हैं. ऐसे में चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए. पंजाब में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Exclusive: Priyanka Gandhi का PM Modi और CM Kejriwal पर बड़ा हमला, बताया बड़े मियां-छोटे मियां" href="https://www.abplive.com/news/india/punjab-election-2022-congress-leader-priyanka-gandhi-exclusive-interview-pm-modi-arvind-kejriwal-ann-2062294" target="">Exclusive: Priyanka Gandhi का PM Modi और CM Kejriwal पर बड़ा हमला, बताया बड़े मियां-छोटे मियां</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)