हर महीने मिलेगा इतना फ्री डीजल-पेट्रोल-CNG.. अखिलेश ने चुनावी 'वचन पत्र' का किया ऐलान

Swati
0
Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज
Get metro city news in hindi, metro city headlines, latest news from metro cities, मेट्रो सिटी न्यूज, daily updates from metro cities of India at Navbharat Times 
हर महीने मिलेगा इतना फ्री डीजल-पेट्रोल-CNG.. अखिलेश ने चुनावी 'वचन पत्र' का किया ऐलान
Feb 8th 2022, 10:39

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव () के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने वचन पत्र () का ऐलान किया। समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। घोषण पत्र में कहा है कि सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्‍ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और ब्‍याज मुक्‍त लोन की व्‍यवस्‍था की जाएगी। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस दी। अखिलेश ने किए कई वादे
  • दो पहिया वाहन को 1 लीटर, ऑटो चालक को 3 लीटर फ्री तेल
  • ऑटो चालकों को 6 किलो फ्री सीएनजी हर महीने दी जाएगी
  • महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में
  • बीपीएल परिवारो को 2 सिलिंडर मुफ्त दिए जाएंगे
  • 1090 को फिर से मजबूत करेंगे, ईमेल और वॉट्सऐप से FIR का इंतजाम
  • लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त होगी
  • 12वीं पास करने पर लड़कियों को 36000 रुपये दिए जाएंगे
  • समाजवादी पेंशन योजना में हर साल 18000 रुपये पेंशन देंगे
  • समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे, जिसमें सब्सिडी पर राशन और 10 रुपये में समाजवादी थाली मिलेगी।
  • डायल 1890 मजदूर हेल्पलाइन- प्रवासी मजदूरों और राज्य के मजदूरों के लिए
  • सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन सर्विलांस हर गांव तक, 112 से लिंक करेंगे और इसको सशक्त करेंगे
  • पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम 15 मिनट से कम करने का काम करेंगे
  • महिलाओं, अल्पसंख्यकों और दलितों के लिए हेट क्राइम पर जीरो टॉलरेंस
  • प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण कराएंगे, हर जिले में मॉडर्न स्कूल बनेंगे
  • 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप देंगे
  • हेल्थ सेक्टर में वर्तमान से तीन गुना बजट देंगे जो कि राज्य के बजट का 10 फीसदी होगा
  • एमएसएमई के लिए स्टेट माइक्रो फिनांस बैंक की स्थापना, MSME को फ्लैट रेट बिजली देंगे, कारीगर बाजार की स्थापना करेंगे
  • यूपी में उद्योगों के लिए सिंगल रूफ क्लियरेंस सिस्टम, ई-ऑफिस और मोबाइल ऑफिस की स्थापना
  • सभी गांव में वाई-फाई जोन बनाए जाएंगे। हाउस टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स की कमियां दूर करेंगे।
  • 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, ग्रामीण सड़कें आरसीसी होंगी। प्रदूषण का जिलेवार निपटारा करेंगे।पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेंगे।
  • बजट का 15 परसेंट गांवों के विकास के लिए, सभी जिलों में किसान बाजार स्थापित होंगे। सभी मंडल में मजदूरों के लिए स्पेशल फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर बनाएंगे। स्मार्ट विलेज क्लस्टर बनाएंगे। नहर नेटवर्क के लिए सिंचाई का 100 परसेंट विस्तार। कामधेनु योजना को फिर से शुरू करेंगे। गाय के दूध के लिए अगर ज्यादा पैसा देना पड़ेगा तो इसका काम करेंगे। कृषि स्टार्टअप बढ़ावा देने के लिए एग्रो टेक इनोवेशन सेंटर बनाएंगे।
  • यूपी के सभी मंडल में सैनिक स्कूल बनाएंगे
  • हर साल 5 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ेंग
  • 2027 तक 1 करोड़ नौकरियां बनाने के लिए MSME को बढ़ावा देंग
  • जिला अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार करेंगे, पुराने जिला अस्पताल को नए तरीके से बनाने की जरूरत हुई तो वह भी करेंगे
  • सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाएंगे। सभी मंडलों में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण करेंगे।
  • सभी पीएचसी और सीएचसी पर टेलिमेडिसिन और 15 मिनट में ऐम्बुलेंस रेस्पॉन्स के लिए ऐम्बुलेंस बढ़ाएंगे।
  • स्टेट एजुकेशन फंड बनाएंगे और उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को सस्ते लोन देंगे।
  • शिक्षा प्रणाली के सभी रिक्त पदों पर 1 साल के अंदर नियुक्ति होगी। अल्प अवधि और संविदा नियुक्ति की व्यवस्था बंद होगी।
  • 5000 रुपये की लिमिट के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देंगे
  • प्रदेश में वृद्धाश्रम स्थापित होंगे, जिनमें क्वालिटी लिविंग पर काम किया जाएगा। इसका प्रोफेशनल मैनेजमेंट कराएंगे।
  • लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 पर्सेंट प्रतिनिधित्व प्रदान करेंगे
  • महिला शिक्षिकाओं को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा
  • पुलिस बल में महिलाओं के लिए विशेष भर्ती, विशेष महिला पुलिस बल बनाएंगे
  • पुलिस में महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण देंगे
  • बीपीएल परिवार की महिलाओं को 15000 रुपये प्रसव के समय देंगे
  • राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों का पुनर्गठन करेंगे
  • उत्तरदायी पुलिस प्रणाली विकसित करेंगे जो मानवीय और जनता के लिए बेहतर काम करे।
  • साइबर क्राइम यूनिट्स की स्थापना करेंगे। पुलिसकर्मियों को जनपद के बगल के मंडल में नियुक्त करने पर काम होगा। प्रमोशन के पदों को तत्काल भरने पर काम करेंगे।
  • प्रदेश में वृद्धाश्रम स्थापित होंगे, जिनमें क्वालिटी लिविंग पर काम किया जाएगा। इसका प्रोफेशनल मैनेजमेंट कराएंगे।
  • लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 पर्सेंट प्रतिनिधित्व प्रदान करेंगे
  • महिला शिक्षिकाओं को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा
  • पुलिस बल में महिलाओं के लिए विशेष भर्ती, विशेष महिला पुलिस बल बनाएंगे
  • पुलिस में महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण देंगे
  • बीपीएल परिवार की महिलाओं को 15000 रुपये प्रसव के समय देंगे
  • राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों का पुनर्गठन करेंगे
  • उत्तरदायी पुलिस प्रणाली विकसित करेंगे जो मानवीय और जनता के लिए बेहतर काम करे।
  • साइबर क्राइम यूनिट्स की स्थापना करेंगे। पुलिसकर्मियों को जनपद के बगल के मंडल में नियुक्त करने पर काम होगा। प्रमोशन के पदों को तत्काल भरने पर काम करेंगे।
  • मीडिया पॉलिसी लाई जाएगी- तहसील स्तर पर मीडिया के लोगों के लिए सेंटर बनाए जाएंगे। डिजिटल मीडिया को भी इसमें जोड़ा जाएगा।
  • आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर नई टाउनशिप
  • मथुरा, हिंडन, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर में नए रिवर फ्रंट
  • यूपी की नदियों और धाराओं के पुनरुद्धार के लिए मिशन लेवल पर काम
  • शहरों के कंजेशन को डिकंजेस्ट करने के लिए प्लान बनाना होगा। इसके तहत शहरों में पार्क और रिवर फ्रंट बनाएंगे।
  • निषादों, विश्वकर्मा और केवट समाज के लोगों को कॉर्पोरेशन बनाकर वित्तीय सहायता देंगे।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)