सरकारी नौकरियों में डबल होगी भागीदारी, महिलाओं के लिए बीजेपी ने लिए कई बड़े संकल्‍प

Swati
0
Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times
Lucknow News in Hindi,लखनऊ न्यूज़ - Get the latest Lucknow news headlines लखनऊ समाचार about crime, politics, education, city development, local events and live updates on local Lucknow news from Navbharat Times 
सरकारी नौकरियों में डबल होगी भागीदारी, महिलाओं के लिए बीजेपी ने लिए कई बड़े संकल्‍प
Feb 8th 2022, 07:45

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी (BJP) ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 ( 2022) नाम दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ बीजेपी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी किया। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने महिलाओं और आधारभूत संरचना पर भी खास फोकस रखा है। तो आइए जानते हैं क्या है महिलाओं और आधारभूत संरचना के लिए बीजेपी के मेनिफ्स्टो में... उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली-दीपावली दो सिलेंडर मुफ्त बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में राज्य की आधी आवादी कही जाने वाले महिला वोटर को लुभाने की पूरी कोशिश की है। बीजपी ने कॉलेज जाने वाली हर मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का ऐलान किया है। साथ ही उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है। सशक्त नारी से जुड़े अन्य ऐलान कुछ इस तरह हैं
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करेंगे।
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया।
  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़ रुपये।
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी।
  • तीन नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा और भी सुनिश्चित की जाएगी।
  • सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 3000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाएंगे।
  • 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत।
  • UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी।
  • 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत इंटरनेट कनेक्टिविटी का वादाबीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आधारभूत संरचनाओं पर भी जोर दिया है। अगर बीजेपी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है तो बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी। जिसके तहत सभी गांव का समग्र विकास करने का वादा किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। गांव में पक्के ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्ता बनाकर जल निकासी की समस्या को दूर किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा। गांवों की सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। हर ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी। आधारभूत संरचना में और क्या है आगे पढ़िए
  • 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराएंगे।
  • अगले 5 साल से उत्तर प्रदेश में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे नेटवर्क का रिकॉर्ड समय से निर्माण पूरा करेंगे। इसमें 594 किली का गंगा एक्सप्रेस वे, एलिवेटेड कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे।
  • यूपीएसआटीसी के तहत बसों का आधुनिकीकरण केंगे और बस में पैनिक बटन की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।
  • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज मेट्रो परियोजनाओं पर काम करेंगे।
  • एविएशन उद्योग में रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जवर को एक एविएशन इनोवेशन एवं रिसर्च सेंटर के साथ रखरखाव और ऑपरेशन हब के रूप में विकसित करेंगे।
  • अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा करेंगे।
  • रेल मार्ग, जल मार्ग और एयरपोर्ट के निर्माण को डबल इंजन की सरकार और गति देगी।
  • अगले 5 वर्षो में 25 विश्वस्तरीय बस डिपो का निर्माण या आधुनिकीकरण करेंगे।
  • वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा विकसित करने का वादा।
  • दो हजार नई बसों से सभी गांव में सब सुविदा सुनिश्चित करेंगे

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)