महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बोले- मार्च में खत्म होगी तीसरी लहर, धीरे-धीरे हटेंगी...

Swati
0
Maharashtra महाराष्ट्र News, Maharashtra News in Hindi, महाराष्ट्र समाचार, खबरें|
Maharashtra News in Hindi, Maharashtra News, Local News, लोकल न्यूज, महाराष्ट्र समाचार, महाराष्ट्र खबरें| Navbharat Times, News from Maharashtra, business, politics, crime and more from NavBharat Times Hindi News Paper 
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बोले- मार्च में खत्म होगी तीसरी लहर, धीरे-धीरे हटेंगी बंदिशें
Feb 5th 2022, 03:35

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा, 'विशेषज्ञों का अनुमान है कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक कोरोना की तीसरी लहर पूरी तरह खत्म हो जाएगी। फिर धीरे-धीरे बंदिशें हटेंगी।' उन्होंने कहा, 'राज्य में कुछ दिन पहले करीब 48,000 कोरोना केस एक दिन में मरीज मिल रहे थे। अब यह संख्या 15,000 के आसपास आ गई है। मुंबई में रोज नए कोरोना मरीजों की संख्या 20,000 से घटकर करीब 600 रह गई है। यह इसका संकेत है कि तीसरी लहर अब खत्म हो रही है। पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हुई चर्चा के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार अब कोई और नया प्रतिबंध लगाने के मूड में नहीं है। सरकार का विचार धीरे-धीरे प्रतिबंधों को खत्म करने का है। ढील दी भी जा रही है।' कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में जहां कमी आई है, वहीं राज्य में मौतें बढ़ गई हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 2.21 फीसद से घटकर 1.90 फीसद हो गया। राज्य में मौतों की संख्या 7 फीसद बढ़ गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 13,840 मरीज मिले, जिनमें मुंबई के 846 मरीज शामिल हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 81 लोगों की मौत हुई। इनमें मुंबई के 7 मरीज हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना मरीजों की संख्या हजार के नीचे मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या हजार के नीचे आ गई है, जिससे रिकवरी रेट सुधर कर 97 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह ग्रोथ रेट 0.10 प्रतिशत पर आ गया है। इसमें कोलाबा में सबसे ज्यादा 0.18 प्रतिशत और चेंबूर एरिया में 0.17 प्रतिशत है। कोरोना के डबलिंग रेट में भी सुधार हुआ है। डबलिंग रेट अब 662 दिन तक पहुंच गया है। धारावी, दादर एवं माहिम में सबसे अच्छा 1112 दिन, दहिसर में 1090 दिन और बोरीवली में डबलिंग रेट 1008 दिन हो गया है। 12162 ऑक्सिजन बेड तैयार कोरोना के इलाज के लिए 12162 ऑक्सिजन बेड तैयार किए गए हैं। उसमें से 11468 बेड खाली हैं। वहीं, सिर्फ 694 ऑक्सिजन बेड पर मरीज हैं। इसी तरह 3043 आईसीयू बेड में से 2450 बेड पर कोई मरीज नहीं हैं। 593 मरीजों को ही आईसीयू बेड की आवश्यकता है। जहां उनका चल रहा है। क्रिटिकल मरीजों के इलाज के लिए 1506 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। इसमें से 1131 बेड खाली हैं। वहीं 375 वेंटिलेटर पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)