| श्रम मंत्रालय ने ईएसआईसी स्वास्थ्य जांच योजना का 15 शहरों तक विस्तार किया Feb 12th 2022, 13:38  नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 40 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के दायरे को मौजूदा पांच शहरों से बढ़ाकर 15 शहरों तक कर दिया गया है। इस योजना को दिसंबर 2021 में पायलट आधार पर अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद, वाराणसी और कोलकाता में ईएसआई अस्पतालों में लागू किया गया था। ईएसआईसी की 187वीं बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि अब तक पांच शहरों में लागू इस योजना के परिणाम संतोषजनक हैं। उन्होंने बताया कि अब ईएसआईसी ने अपनी बैठक में पायलट योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी है और इसे कुल 15 शहरों तक बढ़ाया गया है। |