Weight Loss Tips: क्या मोटापा देख लोग उड़ाते हैं मजाक? तो आज ही अपनाएं ये अचूक दवा
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
आज के समय में शायद ही मोटापा किसी को पसंद होगा। मोटापे की वजह से व्यक्ति न सिर्फ दिखने में भद्दा नजर आता है, बल्कि इससे कई सारी गंभीर बीमारियां भी पैदा होती हैं। अगर आप खुद को फिट रखना है तो सबसे पहले आपको अपना अपना वजन कम करना जरुरी है। कई बार गलत खान-पान की वजह से भी तेजी से वजन बढ़ता है। लोगों को मोटापे की वजह से कई सारी गंभीर बीमारियों से भी झूझना पड़ जाता है, जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी इत्यादि। अपने
ज्यादातर लोगों को देखा होगा कि लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। इतना ही नहीं डाइटिंग के चक्कर में बेस्वाद आहार लेना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे है, जिसे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा गया है। Lipidom Tablet का इस्तेमाल कर आप अपने मोटापे को कम कर सकते हैं।
क्या है Lipidom
अगर आप अपने मोटापे से तंग आ गए हैं तो आप लिपिडोम टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिव्य लिपिडोम टैबलेट कोलेस्ट्रॉल और वजन को कम करने के लिए उपयोगी है। आप इस टेबलेट का इस्तेमाल कर बहुत जल्द ही मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं। यह एक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक दवाई है, जिसे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाया गया है। इस दवा का इस्तेमाल कर अभी तक कई लोगों ने अपने कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर लिया है तथा मोटापे पर भी काबू पा लिया है। यह एक ऐसी दवा है, जो आपके कोलेस्ट्रॉल को सामान्य रखने के साथ ही आपके मोटापे को भी कम करता है।
लिपिडोम टेबलेट में मौजूदा सामग्री:
अर्जुन (Arjun)
लौकी ( Lauki)
लेहसुन (Lahasun) आदि ।
लिपिडोम टेबलेट के फायदे :
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है।
मेटाबोलिज्म को कम करता है।
कैसे करें सेवन:
2 गोली दिन में 2 बार भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ लें या फिर चिकित्सक के निर्देशानुसार लें।
क्या कहते हैं आंकड़े
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, साल 2020 में दुनिया भर में मोटापे का प्रसार तीन गुना अधिक बढ़ गया था। (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 में दुनियाभर में 18 साल और उससे अधिक उम्र के 1.9 बिलियन लोग मोटापे की समस्या के शिकार पाए गए थे। अधिक वजन होने से लड़कियों को पीरियड्स आने में समस्या होने लगती है। अधिक वजन की समस्या से डिप्रेशन होने का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है।