शुगर में किसी रामबाण औषधि के समान है ये टेबलेट, जानें फायदे तथा सेवन विधि

Swati
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
शुगर में किसी रामबाण औषधि के समान है ये टेबलेट, जानें फायदे तथा सेवन विधि
Jan 24th 2022, 10:15, by Pooja Attri

नई दिल्ली: 

मधुमेह आज के समय की एक बहुत आम समस्या है। इस समस्या के दौरान आपके शरीर में पेनक्रियाज में इंसुलिन पहुंचने में रुकावट आने लगती है, जिससे आपके शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है और आप डायबिटीज के मरीज बन जाते हैं।

आपके शरीर में पाया जाने वाला इन्सुलिन हार्मोन ही पाचन ग्रंथि द्वारा बनता है। ये ग्रंथि का काम आपके द्वारा खाए गए खाने को ऊर्जा में बदलना होता है, जिससे आपके शरीर में शुगर का स्तर कंट्रोल में बना रहता है। लेकिन डायबिटीज के दौरान आपके शरीर में इसी ऊर्जा को बनाना कठिन हो जाता है, जिससे आपके शरीर में बढ़ा हुआ शुगर आपके कई अंगों को प्रभावित करने लगता है।

ऐसे में आज हम आपको पतंजलि मधुग्रिट के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आयुर्वेदिक दवा नेचुरल इंग्रीडियंट्स के इस्तेमाल से योग गुरु बाबा रामदेव तथा आचार्य श्री बालकिशन की देखरेख में बनाई गई एक बहुत ही कारगर रामबाण औषधी है, तो चलिए जानते हैं पतंजलि मधुग्रिट के बारे में विस्तार से-

डायबिटीज के लक्षण (symptoms of diabetes):

बार-बार प्यास लगने की समस्या

आंखों की रोशनी कम हो जाना

बार-बार टॉयलेय आने की समस्या

सिर घूमने या चक्कर आने की समस्या

चिड़चिड़ापन महसूस होना

चोट का जख्म जल्दी ना भरने की समस्या

मधुग्रिट की समाग्री (Madhugrit ke Ghatak)

चंद्रप्रभा वटी

शुध शिलाजीत

गिलोय

इन्द्रयाना

करेला

चिरायाता

शतावर और अन्य नेचुरल सामग्री के एक्स्ट्रैक्ट

मधुग्रिट टेबलेट के फायदे (Madhugrit Ke Fayde)

इसके सेवन से आपका चिड़चिड़ापन दूर होता है।

इससे आपका दिमाग तेज होता है जिससे आपकी कार्य क्षमता बढ़ती है।

ये आपके हाथ पैरों की सूजन को दूर करती है।

इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं ।

यह आपको थकान, कमजोरी और तनाव जैसी समस्या से छुटकारा दिलाती हैं।

इससे आपको बहुत प्यास लगना, वजन घटना, बार-बार मूत्र आना जैसी समस्या से निजात मिलता है।

इसके अलावा धुंधली दृष्टि, सनसनाहट, थकान और त्वचा रोग से बचाव करती है।

मधुग्रिट सेवन करने की विधि (Use of Madhugrit):

इसको आप 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने से आधा घंटा पहले गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए या अपने चिकित्सक परामर्श के अनुसार सेवन करें।

दिव्य मधुनाशिनी वटी

इसके साथ ही दिव्य मधुनाशिनी वटी की अतिरिक्त शक्ति मधुमेह की जटिलताओं को दूर करती है। समय के साथ मधुमेह दृष्टि, प्रतिरक्षा, अंगों में ताकत को प्रभावित करता है और त्वचा विकारों और वजन की समस्याओं को जन्म देता है। मधुमेह से संबंधित समस्याओं की शुरुआत को नियंत्रित करने के लिए दिव्य मधुनाशिनी वटी की अतिरिक्त शक्ति लें।

दिव्य मधुनाशिनी वटी अतिरिक्त शक्ति प्रतिरक्षा को मजबूत करती है, आपके मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को बढ़ाती है, ऊर्जा को पुनर्जीवित करती है और आपके स्वास्थ्य को पुनर्स्थापित करती है। मधुमेह को अपने जीवन का आनंद लेने से न आने दें। प्राकृतिक अवयवों की अच्छाई से अतिरिक्त देखभाल के साथ तैयार की गई आयुर्वेदिक दवा के सुखदायक प्रभाव का अनुभव करने के लिए दिव्य मधुनाशिनी वटी अतिरिक्त शक्ति लें।

दिव्या मधुनाशिनी के फायदे:

मधुमेह को नियंत्रित करता है और मधुमेह मेलिटस से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को ठीक करता है।

दिव्या मधुनाशिनी में सामग्री:

गिलोय

करेला

बेल पात्रा

गुडमार

हरड़ छोटी

गोखरू

वट जटा

हल्दी

मेथी

कुदछल

नीम पात्रा

अश्वगंधा

बहेड़ा

कालमेघ

कचूर

नीम

आंवला

शिलाजीत शुद्ध

जामुन

काली जीरी

चिरायता

कुटकी

बाबुल

कुचलाशुद्ध

आतिश

प्रवल पिष्टी

वांग भस्म

लौह भस्म

दिव्या मधुनाशिनी को कैसे लें:

जैसा कि चिकित्सक द्वारा निर्देशित किया गया है।

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)