Weather Forecast: जनवरी में बारिश ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, आज नहीं मिलेगी राहत
Author -
Swati
January 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पर रही है। पहाड़ों पर जहां रही बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में बारिश। ऊपर से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों पर ठंड के साथ-साथ कोहरे की दोहरी मार पड़ेगी।
इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि जनवरी 2022 में इतनी बारिश हुई है कि 122 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले 1995 और 1989 में जनवरी में ऐसी बारिश देखने को मिली थी। मौसम वैज्ञानिक आरके जीणामणि का कहना है कि जनवरी 2022 की बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि जनवरी में अब तक 88 मिलीमीटर की बरसात हो चुकी है, जो 1901 के बाद मौसम के मौजूद डेटाबेस में सबसे ज्यादा है।
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में इससे पहले सबसे अधिक वर्षा 1989 में हुई थी जब राजधानी शहर में 79.7 मिमी बारिश हुई थी। फिलहाल दिल्ली को अगले तीन दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है सोमवार-मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज भी रुक-रुककर बारिश होने और ओलावृ्ष्टि की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इन इलाकों में 30 जनवरी तक लगातार ठंड बढ़ेगी और अगले दो दिन तक बारिश होती रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी में आज भी बारिश जारी रहेगी।
इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है। पूरे इलाके में पिछले दो दिन से लगातार मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में अब तक 4 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है।
अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड और बिहार के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड में घना कोहरा रह सकता है।
बेमौसम बरसात से महाराष्ट्र भी नहीं बचा है। आईएमडी के मुताबिक आज मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं इसलिए उसने यहां अलर्ट जारी किया है।