Watch: मालदीव्स पहुंचीं Katrina Kaif ने फैंस को फिर दिया विजुअल ट्रीट, बिकिनी में दिखाया हॉट अवतार
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बार्बी डॉल कैटरीना कैफ इन दिनों मालदीव में हैं, जहां वो एक ब्रांड के लिए कमर्शियल की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन काम के बीच भी वो अपने फैंस को विजुअल ट्रीट से देने से नहीं चूक रही हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने बिकिनी में अपनी एक झलक साझा की। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की ओर से तारीफों का अंबार लग गया।
कैट ने ब्लू एंड ग्रीन कलर की बिकिनी में क्यूटनेस से भरी एक हॉट पिक्चर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने बिकिनी के ऊपर व्हाइट कलर की शर्ट पहन रखी है। बीच पर खड़ी हो वो अपने बालों के साथ खेलते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। कलरफुल बिकनी में तस्वीर साझा कर उन्होंने कैप्शन दिया, "सीज़ द डे।"
इसके अलावा कैट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मालदीव में अपनी खूबसूरत मॉर्निंग को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके हाथ पर कुछ तोते बैठे हुए हैं और उनके हाथों पर रखे अनाज को खाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कमेंट किया है- "वाह बहुत खूबसूरत।" वहीं एक जिज्ञासु फैन ने उनसे पूछा, "भाभी जी भैया नहीं दिख रहे हैं"।
बता दें, कैटरीना के पति विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं कैट भी अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी नजर आ रही हैं। दोनों पिछले साल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध गए।