हरियाणवी डांसर Sunita Baby ने अपने बेजोड़ ठुमकों से हिलाया यूट्यूब, वीडियो देख मदहोश हुए फैंस
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) का सिक्का इन दिनों फैंस समेत सोशल मीडिया पर भी बखूबी चल रहा है। डांसर के बेजोड़ डांस वीडियो (Sunita Baby Dance Video) आए दिन यूट्यूब पर आते हैं और देखते ही देखते फैंस के दिलों-दिमाग पर छा जाते हैं। इसी कड़ी में सुनीता का ठंड के मौसम में गर्मागर्म डांस फैंस के लिए अलाव का काम कर रहा है।
सुनीता बेबी के सॉलि़ड-हॉट वीडियो को SKS MUSIC नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स लाइक का बटन दबाते हुए जबरदस्त प्रतिक्रियाओं से सुनीता के मूव्स पर प्यार बरसाते नजर आए हैं।
यहां देखें वीडियो-
वीडियो में हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सुनीता बेबी नीले और ऑरेंज रंग का सूट पहने हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) 'रस टपके' पर जबरदस्त कमरिया लचकाती दिखाई दे रही हैं। सुनीता की अदाएं और लटके-झटके देख ऑडियंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं।