Video: कार के अंदर 1 वर्षीय मासूम हो गया लॉक, खिड़की के कांच तोड़कर निकाला बाहर, देखें वीडियो
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
यह घटना और इसका वीडियो लोगों के लिए एक सबक है कि कभी भी अपने बच्चों को कार के अंदर अकेला ना छोड़ें, क्योंकि बड़ी घटना के घटित होने के आसार रहते हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में देखने को मिला।
दरअसल, यहां बीती रात पन्ना रोड पर एक साल का बच्चा कार के अंदर लाॉक हो गया। लोगों की भीड़ देखकर बच्चा रोने लगा और इतने में बच्चे के परिजन आ गये। मासूम को रोता देख सबका दिल पसीज गया।
हालांकि, तब तक कार मालिक बच्चे के परिजनों ने कार के एक तरफ के कांच को फोड़ा और एक साल के मासूम चीकू को कार से बाहर निकाला। कार से बाहर निकलते ही उसकी मां ने बच्चे को रोते देख सीने से लगा लिया और फिर बच्चे को अंदर लेकर चली गई।