Mahesh Babu ने पत्नी नम्रता शिरोडकर को किया Lip Lock Kiss, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में नम्रता शिरोडकर ने अपना 50 वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर नम्रता को उनके फैंस समेत कई सेलेब्स ने भी बर्थडे विश किया था। पति महेश बाबू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बड़े रोमांटिक अंदाज में उन्हें बधाइयां दीं। इसी कड़ी में अब दोनों की बेहद रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ने सोशल मीडिया पर बहुत ही रोमांटिक तरीके से नम्रता शिरोडकर को बर्थडे विश किया है। कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। जिसमें दोनों एक-दूजे को लिप लॉक किस (Mahesh Babu Namrata Shirodkar Lip Lock Kiss) करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। दोनों सितारे पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं।
'सामी सामी' गाने पर झूमकर थिरकीं संध्या बिंदड़ी, Deepika Singh की एनर्जी देख फैंस हुए फिदा
बता दें कि, पहली बॉलीवुड फिल्म के बाद नम्रता ने तेलुगू फिल्म 'वामसी' साइन की थी। जिसमें उनके साथ लीड रोल में महेश बाबू थे। पहली मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और जल्द ही दोस्ती हो गई। कुछ ही दिन में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। करीब चार साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 10 फरवरी 2005 को दोनों ने मुंबई के एक होटल में शादी कर ली। नम्रता उम्र में महेश बाबू से करीब 3.5 साल बड़ी हैं। दोनों का इस शादी से दो बच्चे बेटी सितारा और बेटी गौतम हैं।
वहीं अगर बात करें नम्रता शिरोडकर के फिल्मी करियर कि तो, उन्होंने साल 1998 में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की 'फिल्म जब प्यार किसी से होता है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'मेरे दो अनमोल रत्न', 'वास्तव', 'कच्चे धागे' जैसी फिल्मों में काम किया हैं।