| UP Election 2022: इस वजह से BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद खोले राज Jan 23rd 2022, 10:44, by gyanendra kumar नई दिल्ली : मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। अपर्णा ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है। बीजेपी में जाने के बाद ये सवाल सब के मन में है कि अपर्णा ने समाजवादी पार्टी आखिर क्यों छोड़ी। अब खुद उन्होंने इसका जवाब दिया है। अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी में राष्ट्रवाद की बात होती है, जो मुझे बहुत प्रभावित करती है। इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। बीजेपी में जाने से परिवार से कोई रोका नहीं? इसपर अपर्णा बोलीं कि हर व्यक्ति अपने हिसाब से सोचने और निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे बेहतर आशीर्वाद दिया है। अपर्णा यादव ने कहा, 'इस डोर टू डोर अभियान के तहत मैं लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करती हूं। बीजेपी सरकार में मां-बहन सभी सुरक्षित महसूस करते हैं और मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाइए, 2022 में केसरिया लहरारिये।' अपर्णा यादव ने आगे कहा कहा कि उनके लिए राष्ट्र का धर्म सबसे पहले और जरूरी है और इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। अपर्णा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया। अपर्णा यादव ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।'' ]]> |