Bigg Boss15: Salman Khan ने करण के तेजस्वी के माता-पिता से मांगी राय, पूछा 'रिश्ता पक्का'..
Author -
Swati
January 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बिग बॉस के घर में हर साल कोई ना कोई जोड़ी बनती ही है। इस साल भी ऐसा ही कुछ है, घर में एक नहीं बल्कि लोगों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। मगर एक रिश्ते ने सभी का ध्यान इस वक्त अपनी ओर आकर्षित कर रखा है। वो है करण और तेजस्वी की जोड़ी, जिसे फैंस प्यार से #Tejran कहकर बुलाते हैं।
दोनों का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव से भी गुजरा है, और दर्शकों ने इसे काफी नैचुरल मानते हुए पसंद भी किया। यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान ने भी को भी ऐसा लगता है कि दोनों का रिश्ता स्वाभाविक है और वो उम्मीद करते हैं कि शो के बाद भी इन दोनों का प्यार जारी रहेगा। पिछले हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स को अपने घर वालों से बात करने का मौका मिला था, जहां इन दोनों ने एक दूसरे को अपने परिवारों से इंट्रोड्यूस करवाया था।
हालांकि, तेजस्वी के माता-पिता से मिलने का मौका करण को नहीं मिला था, केवल उनके भाई से ही उनकी बातचीत हो सकी थी। लेकिन अब इस कमी को सलमान खान ने दूर कर दिया है। सलमान एक वर्चुअल कॉल कनेक्ट करते हैं और तेजस्वी-करण से पहले वो ही उनके तेजा के माता-पिता से पूछ बैठते हैं कि करण उन्हें कैसे लगते हैं।
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान मराठी में मजाक करते हुए पूछते हैं, उन्हें अपना होने वाला दामाद कैसा लगा? जिस पर माता-पिता ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे उन्हें पसंद करते हैं। इसके बाद करण भी उनके साथ मराठी में बातचीत करते हैं, जिसे सलमान की हंसी नहीं रुकती है, क्योंकि वो करण की बातों को मजाक में लेते हुए शराब पीने का संकेत देते हैं।
इस पर तेजस्वी पिता कहते हैं, "ठीक है आओ खंबा खोलते हैं।" तेजस्वी के माता-पिता कहते हैं 'रिश्ता पक्का'। ये पल दोनों को खुश कर देता है और अब फैंस भी इस पल को देख खुशी मनाते नजर आ रहे हैं।