UK Election 2022: हरीश रावत अब लाल कुआं से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (UK Election 2022) के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 5 नेताओं की सीटें बदली गई हैं। हरीश रावत अब रामनगर की बजाय लालकुवां से चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें जिसमें हरीश रावत को रामनगर सीट से टिकट दिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह महेंद्र पाल सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया है, जो पहले कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी थे।
कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट
लालकुवां सीट से पहले संध्या दलकोटी को उम्मीदवार बनाया गया था वहीं अब कालाढूंगी से महेश शर्मा को अब मैदान में उतारा गया है, जहां से पहले महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया था। ज्वालापुर सीट पर पहले पार्टी ने बरखा रानी को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें हटाकर अब रवि बहादुर को टिकट दिया गया है।
वहीं डोईवाला सीट पर पहले मोहित उनियाल मैदान में थे, लेकिन अब उनका टिकट काट कर गौरव चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को भी हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया गया है।
इससे पहले, कांग्रेस ने पहली सूची में 53 और दूसरी सूची में 11 उम्मीदवार घोषित किए थे। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति को कांग्रेस ने लैंसडाउन से टिकट दिया है।
आपको बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में सभी सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है। इसके लिए 10 मार्च को वोटो की गिनती होगी। नामकंन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है।