| CG: बीजापुर में माओवादियों की करतूत, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाया 'स्पाइक' का जाल Jan 26th 2022, 16:09, by Yashodhan Sharma बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरू से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिनव उपाध्याय के हमराह जिला बल एवं कैम्प दरभा छसबल 9वीं वाहिनी की संयुक्त टीम जैगुर, कोटमेटा, नदीपारा की ओर निकली थी । अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा जैगुर और कोटमेटा के मध्य नदी किनारे पगडण्डी रास्ते पर पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की नियत से तीन स्थानों पर गड्ढा कर भारी मात्रा में स्पाइक लगा कर इन गड्ढों को सुखे पत्तों, प्लास्टिक थैला एवं पतली डंडियों की मदद से छुपा रखा था ताकि सुरक्षा बल इन रास्तों में आए एवं रास्तों के बीच बनाए गड्ढों में लगे स्पाइक की चपेट में आकर घायल हो। हालांकि, सुरक्षा बलों द्वारा इन नक्सलियों की मंशा को विफल कर दिया गया और रास्ते में लगाये गये स्पाइक को हटाया गया। माओवादियों के लगाये गये स्पाईक से सुरक्षा बलों के साथ-साथ निर्दोष ग्रामीण एवं निरिह पशु, मवेशी भी इसकी चपेट में आ सकते थे। ]]> |