'भाव खा रही है': रुक कर पोज ना देने पर पैप्स ने लगाई Palak Tiwari की क्लास, Watch Video
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के हालिया रिलीज एलबम सॉन्ग 'बिजली बिजली' से तहलका मचाने वाली पलक तिवारी उस वक्त फिर सुर्खियों में आईं, जब उन्हें सैफ अली खान और अमृता सिंह के एक लौते बेटे इब्राहिम अली खान के साथ एक रेस्ट्रौंट के बाहर स्पॉट किया गया।
इस दौरान पलक ने रेड कलर का स्ट्रैप टॉप और रिप्ड जीन्स कैरी कर रखा था। चेहरे पर ब्लैक मास्क और हाथ में स्लिंग बैग लिए उन्होंने अपने लुक को स्नीकर्स के साथ कम्पलीट किया था। इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें रेस्ट्रौंट का बाहर स्पॉट किया, तब वो और इब्राहिम अली खान दोनों एक ही गाड़ी में बैक सीट पर बैठे नजर आए।
इस दौरान उन्होंने पैपराजी को देख अपना चेहरा छिपा लिया, जबकि इब्राहिम इस दौरान मुस्कुराते रहे। पलक का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसपर नेटिजेंस ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब इस वाकये के बाद पलक को एक बार फिर शहर में एक कैफे के बाहर देखा गया और ये वीडियो भी ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। लेकिन वजह कुछ और है।
दरअसल, इस बार जब पैप्स ने पलक को स्पॉट किया और उन्हें पोज देने के लिए कहा तो वो बिना रुके ही अपनी गाड़ी में जा बैठीं। इस दौरान उन्होंने पैप्स से कहा कि क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा है, इसलिए वो नहीं रुक सकतीं। इसपर कुछ फोटोग्राफर्स ने उनसे कहा कि कुछ नहीं होगा कोरोना चला गया है। हालांकि, पीछे से किसी को ये भी कहते सुना जा सकता है कि, 'भाव खा रही है'। अब इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने धड़ाधड़ अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।