Neha Kakkar Video Part 2: Samantha की हॉटनेस से प्रभावित हुईं नेहा कक्कड़, किया बेहद हॉट डांस
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' गाने पर डांस करते हुए अपना एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में नेहा को समंदर किनारे रेत पर लेट गाने का बेहद हॉट सीन करते देखा गया था। इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए नेहा ने वीडियो का दूसरा पार्ट भी साझा किया है, जिसके जरिए वो एक बार फिर इंटरनेट पर आग लगाती नजर आ रही हैं।
'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' गाने के आगे के बोल पर अपनी कमर मटकाती देखी जा सकती हैं। इस दौरान वो एक बार फिर अपने शानदार मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशन से फैंस को घायल कर रही हैं। वीडियो में नेहा अपनी आंखों पर काला चश्मा चढ़ाती हैं और फिर जबरदस्त तरीके से डांस कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती हैं।
Viral Video: Ananya Pandey ने प्रमोशन के दौरान गाया Gehraiyaan का टाइटल ट्रैक, इस वजह से हुईं ट्रोल
वीडियो को देख उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी घायल होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पंजाबी में कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं'। नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी यही लिखा, 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं है नेहू' । कुछ ही देर में इस वीडियो को 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।