| MP: नोट डबल करने का झांसा देकर लोगों से करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार Jan 25th 2022, 14:24, by Yashodhan Sharma दुष्यंत मिश्रा, इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने नोटों को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के नकली नोट कुल; 7 हजार रुपए व नोट बनाने के उपकरण और एक वाहन जप्त किये हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं और इनका नेटवर्क किन-किन राज्यों में फैला है। जानाकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश लोगों को रुपयों को डबल करने के नाम से एक ही सीरीज के नोट का नंबर मिटाकर और एक ही नंबर के दो नोट बनाकर ग्राहक से असली नोट लेते थे। फिर उस पर बटर पेपर रखकर केमिकल लगाकर कॉपी के पेज में लपेटकर अपनी जेब में छुपा कर रख लेते थे। दूसरा नोट पहले से अपने पास बनाकर रखे हुए एक ही सीरीज के दो नोट पेपर के रोल को खोलकर केमिकल से साफ करके दो नोट बनाना दिखाकर बेबकूफ बनाकर धोखाधड़ी कर लोगो से रुपये लेकर भाग जाते हैं। सूचना पर थाना कनाडिया एवं ए.सी.पी. खजराना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से सतीश कुमार,साबेज खान,तिलक गुप्ता,साबिद खान,अमन शर्मा,इन्द्रेश कुशवाह,शशी तिलकर और रुपम जहादे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के नकली नोट, कुल 7 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त सामग्री एवं वाहन जप्त किये गये हैं। सभी आरोपी अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं और गिरोह बनाकर अलग-अलग शहरों में इसी प्रकार से लोगो से ठगी कर फरार हो जाते थे। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से उनके साथी व उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। ]]> |