IND vs WI: रोहित ने कुलदीप यादव की कराई वापसी, रवि बिश्नोई को पहली बार मौका
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। PTI ने BCCI के हवाले से कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली मौका मिल रहा है। कुलदीप यादव का करियर पिछले 2-3 सालों में उतार-चढ़ाव भरा रहा और पिछले साल वो घुटने की चोट से जूझ रहे थे लेकिन अब पूरी तरह से फिट इस खिलाड़ी को टीम में फिर शामिल किया गया है।
टीम में जोधपुर के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार नेशनल टीम का हिस्सा बनाया गया है। वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए रवि को टीम में चुना गया है। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में जगह दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज सीरीज में नहीं खेलेंगे। अश्विन अगले डेढ़ महीने तक आराम करेंगे। रवींद्र जडेजा फिट जरूर हैं लेकिन उन्हें थोड़ा और आराम दिया जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर ऋषि धवन को भी मौका नहीं मिला है।
भारत के वाइट बॉल के कप्तान रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। वो आज सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए। रोहित को साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले हैमस्ट्रिंग में खिचाव आया था। इसके बाद सीमित ओवरों के कप्तान को बेंगलुरु के एनसीए में एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा।