बिलासपुर:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में
फैक्टरी से गुटखा लेकर कोरबा जा रहे ट्रक को लूटने वाले 6 लुटेरों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बीते सोमवार की सुबह फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर धूमा चौक के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
गुटखा से भरे मेटाडोर को लूटने वाले 6 लूटेंरो को पकड़ने में तोरवा पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने मामले में आरोपियों से लूटे गए गुटखे और पान मसाले भी जप्त कर लिये हैं। आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए केयूवी कार में नीली बत्ती लगाकर सायरन बजाते हुए 407 ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर विजय को ट्रक से उतरवाकर ट्रक लूट कर फरार हो गए थे।
आरोपी अपने साथ लूट का माल ले जाने के लिए दूसरी 407 ट्रक लेकर आ आए थे और गुटका भरकर फरार हो गए थे। सभी आरोपी खरसिया में छिपे थे, जिन्हें तोरवा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपियों से लूट गये गुटखे के साथ घटना में उपयोग की गई कार और 407 मिनी ट्रक भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें, कि तोरवा इलाके के धूमा में गुटखा फैक्ट्री से गुटखा, पान मसाला भरकर कोरबा के लिए निकली स्वराज माजदा ट्रक को सुबह अज्ञात लोगों ने ओवरटेक करते हुए रुकवा लिया और ड्राइवर विजय को ट्रक से उतरवाकर ट्रक लूट कर फरार हो गए थे। हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले में ट्रक को खोज निकाला था।
मामला इस प्रकार है कि गुटखे से भरा ट्रक लेकर ड्राइवर विजय करण सुबह कोरबा के लिए निकला था। तभी ट्रक का पीछा कर रही कार ने ट्रक रुकवा लिया। ट्रक रुकने के बाद पहुंचे लूटेरों ने मेटाडोर ड्राइवर को अपनी कार में जबरदस्ती बिठा लिया था। कार में दो युवक ड्राइवर के साथ बैठ गए और दो ट्रक में। लूटेरे कार को और ट्रक दोनों को अलग-अलग रास्ते ले गए। आगे जाकर लूटेरों ने कार से ड्राइवर को उतार दिया और भाग गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और ट्रक को मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर के ग्राम भनेसर से जप्त कर लूटेरों को तलाश कर हिरासत में लिया।
पकड़े गए आरोपी
1. मोहम्मद वसीम चुचुहियापारा
2. मोहम्मद बिलाल अंसारी, लिंगियाडीह
3. शेख साहिल, लिगियाडीह
4. पवन मौर्य अटल आवास सरकण्डा
5. राकेश नायडु, टिकरापारा
6. राघव सोनी, अटल आवास सरकण्डा
]]>