Flipkart Electronics Sale में वीवो वी23 5जी को मात्र 4,999 रुपये में खरीदने का मौका, हाथ से जानें न दें मौका

Swati
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
Flipkart Electronics Sale में वीवो वी23 5जी को मात्र 4,999 रुपये में खरीदने का मौका, हाथ से जानें न दें मौका
Jan 27th 2022, 07:32, by Sarita Kumari

नई दिल्ली, Flipkart Electronics Sale: 

ई-कॉमर्स दिग्गज, फ्लिपकार्ट (Flipkart)  इलेक्ट्रॉनिक सेल (Flipkart Electronics Sale) की मेजबानी कर रहा है। यह सेल 27 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक लाइव होगा। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल में बेहतरीन ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। अगर आप वीवो के ग्राहक हैं और आप सस्ते दाम में Vivo V23 5G को खरीदना चाहते हैं ,तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। । क्योंकि सेल के तहत  वीवो वी23 (Vivo V23 Discount) को कई आकर्षक डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। ये 5जी कनेक्टिविटी, फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।  तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप मिलने वाले इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

Vivo V23 5G की कीमत

 वीवो वी23 5जी के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। लेकिन सेल के दौरान वीवो के इस स्मार्टफोन को 27,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन की खरीद पर सिटी बैंक की तरफ से 10 फीसदी छूट मिल रही है। इसके अलावा  ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद का छूट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आप स्मार्टफोन को हर महीने नो कॉस्ट EMI  के तहत 4,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं। 

Vivo V23 5G स्पेसिफिकेशंस

वीवो वी23 5जी एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए f/1.89 अपर्चर लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.28 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप शामिल किया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)