| '2-3 महीने तक क्रिकेट छोड़ दें विराट', कोहली को पूर्व कोच ने दी सलाह Jan 27th 2022, 07:12, by gyanendra kumar नई दिल्ली: विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद से चर्चा में हैं। अब विराट कोहली के लिए पूर्व भारतीय कोच ने अहम सलाह दी है। रवि शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली को 2-3 महीने के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि कोहली अभी 3, 4 साल तक बतौर खिलाड़ी खेल सकते हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली अपनी बल्लेबाजी को इंजॉव करें और भारत को ज्यादा-ज्यादा मैच जीताएं। रवि शास्त्री ने कहा कि विराट में अभी कम से कम पांच साल का अच्छा क्रिकेट बचा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'उसको इस बात का अहसास हुआ कि वह 33 साल का हो गया है, उसको समझ आया कि उसके अंदर अभी पांच साल का अच्छा क्रिकेट बचा है। अगर वह काम डाउन हो सकता है और अपनी बैटिंग पर फोकस कर सकता है, एक समय में एक मैच के बारे में सोचे और खेल से छोटा सा ब्रेक भी ले ले। मुझे लगता है कि अगर वह दो-तीन महीने का ब्रेक ले तो उसके लिए यह बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस ब्रेक के बाद वह टीम में लौटे और पूरी तरह किंग बनकर बल्लेबाजी करे। उसको पता हो कि टीम में उसका रोल क्या है। टीम प्लेयर की तरह खेले, मैं विराट को उस जगह पर देखना चाहता हूं।' विराट अब किसी भी टीम के कप्तान नहीं रह गए हैं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ चुके हैं। ]]> |