David Warner की बेटियां भी हुईं 'पुष्पा' की दीवानी, 'सामी सामी' पर किया जबरदस्त डांस
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पु्ष्पा' ने ऐसा धमाल मचाया है कि पूरी दुनिया इस फिल्म की दीवानी हो गई है। आए दिन कोई न कोई सितारा इस फिल्म के गानों पर थिरकता नजर आता है। इतना ही नहीं अब तो विदेशियों पर भी इस फिल्म का खुमार चढ़ गया है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की बेटियों ने 'सामी सामी' गाने पर ऐसी कमरिया लचकाई कि खूद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी हैरान रह गए।
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (David Warner Post) पोस्ट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर की बेटियां 'सामी सामी' (Saami Saami Song) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। डेविड वॉर्नर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मम्मी और पापा से पहले यह बेटियां 'सामी-सामी' गाने पर डांस करना चाहती थीं।' वॉर्नर ने इसके साथ हंसी वाला इमोजी भी बनाया है।
अल्लू अर्जुन भी इस वीडियो को देख खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा 'सो क्यूट' इसके साथ ही उन्होंने हंसी वाला इमोजी बनाया है। वॉर्नर की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी ने भी कमेंट किया और लिखा- 'गो गर्ल्स!!' उनके फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। और कमेंट कर प्यार बरसाते देखे जा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि, डेविड वॉर्नर, अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। डेविड वॉर्नर अक्सर टॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के वीडियो को रिक्रिएट और डांस करते नजर आते हैं। इससे पहले उन्होंने पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' के हुक स्टेप को कॉपी करते वीडियो पोस्ट किया था। जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया। फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में लीड रोल अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अदा किया है। उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस किया है।