मुंबई।
'बिग बॉस' का 15वां सीजन (Bigg Boss 15) 16 हफ्ते का सफर तय कर अब अपने आखरी हफ्ते में पहुंच गया है। ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattachajee) और टास्क कराने आए राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) को घर से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद अभिजीत ने मीडिया से बातचीत में सलमान खान (Salman Khan) के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि सभी हैरान रह गए।
दरअसल, अभिजीत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सलमान खान हमेशा से ही बायस्ड हैं। उन्हें शुरू से ही मुझसे कोई दिक्कत थी। उन्होंने बताया, 'बिग बॉस के घर में मुझे डॉमिनेट किया गया, मुझ पर हावी होने की कोशिश की गई। सलमान ने मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया वो शोभा नहीं देता। सलमान ने अब तक 14 सीजन चलाएं हैं, लेकिन 15वां सीजन मेरा था, यहां वो मुझसे कम रह गया।'
अभिजीत ने आगे कहा,'उन्होंने मेरे साथ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वैसे आज तक किसी ने बात नहीं की। अब तक बाघ पिंजरे में था इसलिए वो शिकारी बन रहा था, अब बाघ पिंजरे से बाहर आ गया है। सलमान ख़ान अपने आप को समझते क्या हैं। अब उसे मैं दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं। उसके जैसे 100 सलमान मैं गली में खड़े करूंगा'।
अभिजीत यहीं नहीं रुके और आगे बोले,'सलमान खान अबतक अंडे में है, उसे अंडे से बाहर आने की जरूरत है। उसको पता नहीं वह पंगा किससे ले रहा है। मुझे सलमान ने दिल्ली से आया कोई सिंगर या सामान्य व्यक्ति समझ लिया है क्या? मैं छत्रपति शिवाजी महाराज का वैचारिक वारिस हूं। मैं तो शो से खुद निकलने वाला था। लेकिन मुझे सलमान ने रोक लिया।' आपको बताते चलें कि, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakas), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), राखी सावंत (Rakhi Sawant), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty),रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन सभी को टिकट टू फिनाले मिल चुका है। अब देखना ये है कि इस सीजन का विजेता कौन होता है।
]]>