विक्की-सारा पहुंचे महेश्वर, अहिल्या घाट पर फिल्म लुका-छिपी 2 का गाना शूट Jan 24th 2022, 18:22, by Yashodhan Sharma खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की प्रसिद्ध धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी महेश्वर के विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट पर सोमवार को फिल्म लुका छिपी 2 के गाने की शुटिंग हुई। महेश्वर के अहिल्या घाट पर अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान को लेकर बनाई जा रही बड़े बजट की फिल्म लुका छुपी-2 फिल्म में फिल्माए गए गाने पर अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान ने हिस्सा लिया। गाने की शूटिंग के लिए नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट पर सतरंगी सेट लगाने के साथ-साथ मेले में गाने की शूटिंग की गई जहां मेले में झूले सहित खाने पीने की दुकानों का सेट लगाकर फिल्म का एक गाना शूट किया गया, जिसमें ढोल और मांदल की थाप पर निमाड़ अंचल के आदिवासी लोक नृत्य को भी शामिल किया गया। इस दौरान पूरे अहिल्या घाट पर मेले जैसा दृश्य नजर आया। वहीं इस गाने में महेश्वर के स्थानीय कलाकरों को लिए जाने से महेश्वर के कलाकारों और स्थानीय लोगों में भी खुशी दिखाई दी। वहीं कलाकार विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए दूर दूर से प्रशसंको की भीड़ उमड़ पड़ी। ]]> |