नौकरी देने से मना करने पर वास्तु कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को दो साल तक युवक धमकाता रहा। आरोपी ने उसकी और उसकी पत्नी की फोटो फेसबुक पर डाल उसे बदनाम किया। सराभा नगर पुलिस ने राजगुरु नगर के विनीत गर्ग की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के राणा सिकंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि राणा वास्तु कंपनी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑपरेशन्स के पद पर तैनात हैं। आरोपी छत्तीसगढ़ में वास्तु कंपनी चला रहा है। उसने बताया कि उसे आरोपी ने दिसंबर 2018 में उसे जॉब ऑफर की, मगर उसने मना कर दिया।
इसके बाद से वह उसे तंग करने लगा। फिर उसने प्रीति साहू और शिखा भसीन के नाम से दो फेसबुक आईडी बना ली। इस पर उसने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी की फोटो डालकर गलत शब्दावली लिख बदनाम किया। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने उसकी पत्नी को वॉट्सएप पर गालियां दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today