सीवान : अक्षय तृतीया को सोने के आभूषणों की जम कर खरीदारी की जाती है. यह दिन सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. स्वर्ण में इस दिन में साक्षात महालक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में आभूषण की खरीदारी की तैयारी महिलाओं ने पहले से कर रखी है. इसके अलावा सोना को पहले से ही स्त्री धन माना जाता है. अक्षय तृतीया के अवसर पर महिलाएं विशेष कर अपनी इच्छाएं पूरी करती हैं.
सोने की कीमत में उछाल से ग्राहक भी हैं परेशान : कारोबारियों का मानना है कि पिछले तीन वर्ष में सोना सबसे ऊंची कीमत पर है. कीमत बढ़ने के कारण खरीदारों की संख्या कम होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने विशेष तैयारी की है. कई कारोबारियों ने तो इस अवसर पर आभूषण खरीद करने पर गिफ्ट व अन्य स्कीम का लाभ देने की पूर्व से ही घोषणा कर दी है.
हल्के वजन के आभूषण की मांग : सोने के आभूषण 25 हजार रुपये से बढ़ कर 30 हजार रुपये प्रति ग्राम का आंकड़ा पार कर चुका है. आभूषण की कीमत बढ़ने से ग्राहकों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है. ऐसे हाल में हल्के वजन के आभूषण ग्राहकों की पहली पसंद है. आभूषण कारोबारी संदीप सोनी कहते हैं कि ग्राहक छोटे-छोटे व हल्के आभूषणों की मांग कर रहे हैं. कई ग्राहकों ने पहले से ही आभूषण की बुकिंग करा रखी है, जो अक्षय तृतीया को आभूषण की खरीदारी करेंगे.
आभूषण दुकानों की हुई विशेष सजावट
अक्षय तृतीया को लेकर शहर के आभूषण की दुकानों की विशेष सजावट की गयी है. विक्रेताओं ने विभिन्न डिजाइनों के आभूषण मंगाये हैं. इस तिथि के बाद लगभग गहनों की खरीदारी थम जाती है. जून के मध्य में लग्न शुरू होने के बाद ही आभूषण कारोबार में रौनक लौटेगी. ऐसे में अक्षय तृतीया पर ही कारोबारी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसको लेकर दुकानों की विशेष सजावट