आज अक्षय तृतीया, राशि के अनुसार करें खरीदारी

Ramandeep Kaur
0
पटना: इस साल नौ मई को अक्षय तृतीया मनायी जायेगी. यह पर्व अनंत, अक्षय और अक्षुण्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस तिथि को कोई भी शुभ काम किया जा सकता  है. इसके लिए कोई शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य भी इस  तिथि को बिना पंचांग देखे किये जा सकते हैं. इस दिन पिंडदान का भी विशेष महत्व  है. इस बार तृतीया  तिथि आठ मई की रात 08.21 बजे से लग जायेगी, लेकिन खरीदारी रविवार को ही हो सकेगी. पंडित श्रीपति  त्रिपाठी ने बताया कि  अक्षय तृतीया को ऊ नम: नारायणाय का जाप करना चाहिए. दुर्गासप्तशति के तृतीय  चरित्र का पाठ करें.
 
आभूषणों की बुकिंग शुरू : अक्षय तृतीया में सोना खरीदने की परंपरा पुरानी है. राजधानी के आभूषण दुकानों  में भी लोग डिजाइन, ऑफर आदि के बारे में जानकारी लेने पहुंचने लगे हैं. जय  अलंकार के पीयूष गुप्ता ने कहा कि उनके यहां अक्षय तृतीया को लेकर बुकिंग  शुरू हो गयी है. नयी डिजाइन में डेढ़ ग्राम तक का भी सोने का सिक्का आया  है. इसके अलावे महानगरों की तर्ज पर गहनों का डिजाइन मंगवाया गया है, जिसकी  कीमत लाखों में है. वहीं तनिष्क के रोहन अग्रवाल ने कहा कहा कि अक्षय  तृतीया को लेकर नयी डिजाइन के गहने मंगवाये गये हैं.
 
क्या-क्या करें दान  : सत्तू, पंखा, घड़ा, ककड़ी, खीरा, तरबूज, छाता, अनाज, गुड़, तिल, लोहा, नारियल, नमक, वस्त्र, जूता, शृंगार का सामान आदि.
    
 
किस समय करें खरीदारी : तृतीय  8 मई  रात 08:23 बजे से 09 को शाम 6:23 तक. पूरे दिन खरीददारी की जा सकती  है. इस मुहूर्त में व्यापार आरंभ, गृह प्रवेश, सकाम अनुष्ठान, जप-तप,  पूजा-पाठ,  दान-पुण्य अक्षय रहता है अर्थात वह कभी नष्ट नहीं होता है.  
 
जानें, राशि के अनुसार क्या-क्या खरीदें आप 
मेष : टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 
वृष :  संपत्ति, भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश
मिथुन :  दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी 
कर्क : शेयर, सोना-चांदी और भूमि अादि में निवेश
सिंह : गृह-सज्जा और सजावटी उपकरण जैसे कलात्मक मूर्तियां
कन्या : शृंगार संबंधी वस्तु और आभूषण
तुला : अन्न-वस्त्र का क्रय और निवेश
वृश्चिक : सोना-चांदी, तांबा-कांसा, प्लेटिनम में निवेश
धनु : टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
मकर : दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी
कुंभ : संपत्ति, भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश
मीन : फर्नीचर व सजावटी सामान
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)