Case Filled Against Supertek Builder In Nooda / बिजली गुल होने पर सुपरटेक के मैनेजर से मारपीट, मामला दर्ज

Ramandeep Kaur
0
सुपरटेक के एस्टेट मैनेजर के साथ बिजली कटौती होने पर केपटाउन सेक्टर- 74 में लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। एस्टेट मैनेजर ने भागकर जान बचाई। उनकी शिकायत पर थाना सेक्टर- 49 पुलिस  ने मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

केपटाउन में लगे सीसीटीवी में कैद घटना की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर की ओर से सेक्टर-74 में आवासीय सोसाइटी केपटाउन का निर्माण किया गया है। जिसके देखरेख की जिम्मेदारी एस्टेट मैनेजर अजय दीक्षित के पास है।

शिकायत के मुताबिक सोमवार रात करीब 11.30 बजे बिजली विभाग के फाल्ट के कारण केपटाउन की बिजली चली गई। सोसाइटी में रहने वाले लोग एकत्रित होकर मैनेजर अजय के पास पहुंचे। उससे बिजली गुल होने का कारण पूछा। उनकी ओर से बिजली विभाग के जेई को मौके पर बुलाया।

जेई ने विभाग की ओर से फॉल्ट होने की जानकारी दी। आरोप है कि अजय दीक्षित के साथ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। उनके दफ्तर में भी तोड़फोड़ की। मारपीट होते देख मौके पर मौजूद सिक्योरिटी व अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए। अन्य लोगों के समझाने पर यह लोग शांत हुए। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची।

डीएसपी अरविंद यादव का कहना है कि अजय दीक्षित के साथ मारपीट की शिकायत मिली है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एक की पहचान पवन पांडे के रूप में हुई है। अज्ञात आरोपियों की जल्द पहचान हो जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)