Akshay Kumar Detained At Heathrow Airport For Not Having Valid Visa / लंदन एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अक्षय कुमार

Ramandeep Kaur
0
अक्षय कुमार इन दिनों रुस्तम की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। उन्हें लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बुरा अनुभव हुआ है। 15 दिनों तक शूटिंग के लिए लंदन पहुंचे अक्षय कुमार को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। अक्षय बुधवार को अपने निजी ट्रेनर के साथ मुंबई से लंदन पहुंचे थे। लेकिन एयरपोर्ट पर ही उन्हें जनरल होल्डिंग एरिया में रोक लिया गया। बताया जा रहा है की अक्षय के पास वैध वीजा ना होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया।

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, अक्की के साथ यह घटना लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर घटी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कनाडा के नागरिक को टूरिस्ट के तौर पर ही ब्रिटेन में बिना वीजा आने की इजाजत है, न कि किसी फिल्म की शू‌टिंग करने की। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता भी है। कि अक्षय कुमार के पास वीजा नहीं था और वो शूटिंग के लिए लंदन गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक अक्षय ने बताया कि वह फिल्म शूटिंग के लिए लंदन आए हैं, लेकिन इसके लिए वीजा की जरूरत होती है। इसीलिए उन्हें रोका गया, बाद में कुछ समय की पूछताझ के बाद अक्षय को जाने दिया गया।

अक्षय कुमार की लंदन एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने की बात को उनके करीबियों ने गलत बताया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'रुस्तम' से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह की बातों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि अक्षय इस तरह के आदमी नहीं है, कि वो बीना वीजा के विदेश चल दें।

खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास कनाडा की भी नागरिकता है और कनाडा के टूरिस्टों को लंदन में वीजा कानूनों में छूट हासिल है। बताया जा रहा है कनाडा के नागरिकों को मिलने वाली छूट का फायदा अक्षय कुमार शूटिंग के लिए उठाना चाहते थे। इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)