Petrol Employee Kidnapped By Ato In Delhi / एटीओ को लाइन में आने को कहा, तो पंप कर्मी को ही उठा ले गए

Ramandeep Kaur
0

दिलशाद गार्डन सीएनजी पंप पर सोमवार रात सीएनजी भरवाने पहुंचे गोकलपुरी थाने के एटीओ (अतिरिक्त थाना प्रभारी) रामवीर सिंह तोमर को पंप के कर्मचारी ने लाइन में लगने को क्या कह दिया एटीओ अपना आपा खो बैठे।

इसके कुछ देर बाद एटीओ साहब 10-12 पुलिस कर्मियों के साथ पंप पर पहुंचे और कर्मचारी को जिप्सी में डालकर ले गए। आरोप है कि बिना वजह रात भर पिटाई करने के बाद सुबह उसे छोड़ा गया।

पंप मालिक कर्नल (रिटायर्ड) केएस चीमा ने सीमापुरी थाने और डीसीपी कार्यालय में पूरे मामले की लिखित में शिकायत की है। जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. अजीत कुमार सिंगला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10.54 बजे रामवीर सिंह तोमर अपनी आई-10 कार लेकर सादे कपड़ों में पंप पर पहुंचे। रामवीर बिना लाइन के ही पंप पर सीएनजी डलवाने लगे।

इस बात पर वहां तैनात कर्मचारी (ट्रैफिक मार्शल) जितेंद्र ने उन्हें लाइन में आने को कहा। इस पर रामवीर भड़क गए और उन्होंने कहा कि वह पुलिसकर्मी हैं, अभी थोड़ी देर में उसे पता चल जाएगा।

कर्मचारियों ने ऑटो वाली लाइन में रामवीर की कार में सीएनजी डाल दी। रामवीर चले भी गए। देर रात करीब 12.10 बजे पुलिस की दो जिप्सी पंप पर पहुंची और पुलिस कर्मी जबरन जितेंद्र को जिप्सी में डालकर उठा ले गए। लोगों ने जब विरोध जताया, तो उन्हें भी धमका दिया गया।
पंप के मैनेजर ने घटना की जानकारी मालिक को दी। बाद में 100 नंबर पर कॉल की गई। सीमापुरी थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंप मालिक व कर्मचारी रात भर जितेंद्र की तलाश करते रहे।

सुबह उन्हें सीमापुरी थाने से पता चला कि जितेंद्र गोकलपुरी थाने में है। पंप अधिकारी वहां पहुंचे, तो एटीओ ने उन्हें बताया कि वह एक केस की छानबीन के लिए जितेंद्र को उठाकर लाए हैं।

उन्होंने कहा कि जितेंद्र को बात करने की तमीज भी नहीं है। सुबह जितेंद्र को छोड़ा गया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। घटना से नाराज कर्मचारियों ने विरोध में मंगलवार दिन भर पंप बंद रखा।

पंप मालिक की ओर से शिकायत मिली है, जिसमें एटीओ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की छानबीन विजिलेंस को सौंप दी गई। जांच के बाद अगर एटीओ दोषी पाए गए, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. अजीत कुमार सिंगला, पुलिस उपायुक्त उत्तर-पूर्वी जिला

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)