Mobile Stolen In Auto In Noida / ऑटो में युवक की जेब से उड़ाया मोबाइल

Ramandeep Kaur
0
ऑटो में जा रहे युवक की जेब से चोरों ने मोबाइल उड़ा लिया। पीड़ित युवक ने सेक्टर-20 पुलिस से मामले की शिकायत की है। सेक्टर-31 सी ब्लॉक निवासी आशिद हुसैन ऑटो में सेक्टर-31 से सेक्टर-62 दोस्त के यहां जा रहा था।

ऑटो से उतरने के बाद उसने दोस्त को फोन लगाने के लिए जेब में हाथ डाला तो मोबाइल गायब था। पीड़ित ने राहगीर की मदद से नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाला शख्स गाली-गलौच करने लगा।

आशिद ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन बंद जाने लगा। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद से उसके नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस नंबर ट्रेस कर चोरों की लोकेशन पता लगा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)