चॉकलेट डे पर मंगलवार रात नशीली कोल्ड ड्रिंक और शराब पिलाकर भजन गायिका (26) से गैंगरेप किया गया। गायिका के ब्वायफ्रेंड ने ही दोस्त संग लालकुआं के पास एक मकान में वारदात की।
दोनों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी भागे हुए हैं। गायिका ने बताया कि वह हापुड़ जिले की है। हापुड़ निवासी अरुण चौधरी से उसका छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
आठ फरवरी को विजयनगर में आयोजित जागरण में भजन गाने आई थी। इसके बाद आदर्श कालोनी निवासी एक सहेली के घर रुक गई।
दोनों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी भागे हुए हैं। गायिका ने बताया कि वह हापुड़ जिले की है। हापुड़ निवासी अरुण चौधरी से उसका छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
आठ फरवरी को विजयनगर में आयोजित जागरण में भजन गाने आई थी। इसके बाद आदर्श कालोनी निवासी एक सहेली के घर रुक गई।
नौ को ब्वायफ्रेंड ने कॉल कर उसे मिलने के लिए लालकुआं बुलाया। वह ऑटो से वहां पहुंची तो ब्वायफ्रेंड बाइक पर एक दोस्त के साथ आया। आरोप है कि लालकुआं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ब्वायफ्रेंड ने उसे पिलाया।
गायिका ने बताया कि बाइक पर दोस्त के साथ बैठाकर ब्वायफ्रेंड लालकुआं स्थित एक घर में ले गया, जहां जबरन शराब पिलाकर दोनों गैंगरेप किया।
इसके बाद उसे बेसुध हालत में चिपियाना फाटक के पास छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। काफी देर मामला सीमा विवाद में उलझा रहा।
गायिका ने बताया कि बाइक पर दोस्त के साथ बैठाकर ब्वायफ्रेंड लालकुआं स्थित एक घर में ले गया, जहां जबरन शराब पिलाकर दोनों गैंगरेप किया।
इसके बाद उसे बेसुध हालत में चिपियाना फाटक के पास छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। काफी देर मामला सीमा विवाद में उलझा रहा।
सीबीआई के हत्थे चढे़ काली कमाई के बादशाह यादव सिंह से अभी पांच दिन और पूछताछ की जाएगी। विशेष न्यायाधीश जी. श्रीदेवी ने सीबीआई की अर्जी पर यादव सिंह की रिमांड अवधि पांच दिन और बढ़ा दी है।
हालांकि सीबीआई ने आठ दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने आरोपी को 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। यादव सिंह को लेकर सीबीआई टीम दोपहर करीब 2.50 बजे गाजियाबाद कोर्ट पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को सीबीआई विशेष न्यायाधीश जी. श्रीदेवी की कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक बीके सिंह ने दलील दी थी कि यादव सिंह सीबीआई को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। मामला करीब एक हजार करोड़ का है। उससे पूछताछ करनी है कि कमीशन किससे और कितना लिया गया। काली कमाई की इतनी मोटी रकम किस-किस के पास गई और घोटाले में और कौन-कौन शामिल हैं।