Police got the 19th E-Governance Award /दिल्ली पुलिस को मिला 19 वां ई-गर्वनेंस अवार्ड

Ramandeep Kaur
0
बढ़ती तकनीकी इस्तेमाल के चलते दिल्ली पुलिस को 19 वां राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस अवार्ड 2015-16 दिया गया है। दिल्ली पुलिस की लॉस्ट रिपोर्ट एप्लीकेशन के लिए सिल्वर और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मोबाइल एप्लीकेशन के लिए गोल्ड अवार्ड दिया गया। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग की ओर से नागपुर में 21 जनवरी को आयोजित दो दिवस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ये अवार्ड दिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन के बाद दिल्ली पुलिस ने ज्यादा से ज्यादा तकनीकी प्रयोग शुरू करते हुए कुछ महीनों में कई मोबाइल व वेब एप्लीकेशन लॉन्च की हैं। किसी तरह का सामान खो जाने पर एनसीआर कटाने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते थे।

इसे देखते हुए पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी के देखरेख में विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल यूनिट कार्डिनेटर) धर्मेंद्र कुमार, विशेष पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी) एसबीके सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र यादव, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत, डीसीपी महेश बत्रा की टीम ने लॉस्ट रिपोर्ट एप्लीकेशन तैयार किया। इससे लोग खुद घर से ही एनसीआर दर्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) ताज हसन, संयुक्त पुलिस आयुक्त (एनआईए) अनिल शुक्ला, संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) शरद अग्रवाल, आरके झा आदि की टीम ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मोबाइल ऐप बनाया था। इसके चलते लोगों ने जाम व ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई।

नागपुर में अवार्ड मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने दोनों ही टीमों को अवार्ड दिए। पुलिस आयुक्त ने लॉस्ट रिपोर्ट एप्लीकेशन तैयार करने वाली टीम को एक लाख रुपये और ट्रैफिक पुलिस एप्लीकेशन तैयार करने वाली टीम को दो लाख का नकद पुरस्कार दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)