Blood donations camp in faridabad/थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए करेंगे रक्त दान

Ramandeep Kaur
0
शहर के थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए गणतंत्र दिवस पर मानव सेवा समिति रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। जिसमें ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सबसे अधिक बार रक्तदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर लगने वाले शिविर में महिलाएं भी रक्तदान के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी। समिति के महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि मानव सेवा समिति, रोटरी क्लब फरीदाबाद, और संस्कार व भारत विकास परिषद की महिला सदस्य रक्तदान के लिए महिलाओं व अन्य लोगों से अपील कर रही हैं।

जिससे अधिक से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करके थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों की सहायता की जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर की शुरुआत में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित करके उनके द्वारा ध्वाजारोहण करवाया जाएगा।

शिविर सेक्टर-10 स्थित समिति के कार्यालय पर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके लिए 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

शिविर के संयोजक मंडल के सदस्य पवन गुप्ता, अरुण बजाज, महेंद्र सर्राफ, पीपी पसरीजा, विरेंद्र चक्रवती, गोपाल कुकरेजा, लव विज, संदीप मित्तल आदि मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)