आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को भाजपा शासित एमसीडी को सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक करार दिया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार से सारा बकाया मिलने के बावजूद भी एमसीडी अपने कर्मियों को वेतन नहीं दे पा रही है।
पार्टी ने सवाल किया कि एमसीडी ने दिल्ली सरकार से मिले पैसे को कहां खर्च किया। आप ने एमसीडी गरीबों का हक छीनकर पूरे मामले में सियासत करने का आरोप लगाया। इसके हक में आप ने केंद्र सरकार से बकाये का मांग न करने की बात कही।
पार्टी नेता आशुतोष ने सवाल किया कि एमसीडी का बताना चाहिए कि पिछले आठ सालों में उसने ऐसा कौन सा काम किया, जिससे वह वित्तीय तौर पर कंगाल हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी देश की भ्रष्टतम संस्थाओं में एक है।