There was a call from the Internet, spoke in English ISI agent / इंटरनेट कॉल पर अंग्रेजी में बात करती थी ISI एजेंट

Ramandeep Kaur
0
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले लीडिंग एयर क्राफ्टमैन रंजीत केके की 2012 में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में विशेष तैनाती की गई थी।

इसकी काबलियत को देखते हुए भटिंडा, पंजाब से उसकी तैनाती दिल्ली में विशेष तौर पर की गई थी। गणतंत्र दिवस में ड्यूटी के बाद उसकी� पोस्टिंग दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास केसामने स्थित एयरफोर्स स्टेशन में हो गई थी।

दिल्ली में तैनाती केदौरान ही रंजीत केके ने अपनी एयरफोर्स की वर्दी पहने फोटो फेसबुक पर लगा दी थी। फोटो देखकर ही आईएसआई की युवती जासूस ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाना शुरू कर दिया था।


दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में तैनाती केदौरान ही रंजीत केके बीमार हो गया था। उसे पीलिया हो गया था।

इस बीमारी का फायदा उठाकर आईएसआई की युवती जासूस ने रंजीत से नजदीकियां बढ़ाई। वह बार-बार फोन कर रंजीत को अपनापन दिखाने लगी। वह रंजीत केके को इंटरनेट कॉल करती थी।

रंजीत ने पूछताछ में खुलासा किया है कि युवती के अपनापन दिखाने पर वह उसके काफी करीब हो गया था। वह उससे दिल की व काफी गोपनीय बातें करने लगा था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)