Tell parents to follow odd even formula, cm kejriwal tells delhi students /CM ने बच्चों से कहा, मां-पापा ऑड-ईवन नियम तोड़ें तो टोको

Ramandeep Kaur
0
'आपको अपने माता-पिता को इस बात के लिए मनाना चाहिए कि वो प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट लें।' ये बात आज सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों से मिलकर कही। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज बच्चों से मिलकर उन्हें प्रदूषण रोकने के लिए शपथ भी दिलाई।

इसके साथ ही केजरीवाल ने बच्चों से अपने माता-पिता को ऑड-ईवन फॉर्मूला मानने के लिए भी प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों आप अपने माता-पिता से कहिए कि वो ऑड-ईवन फॉर्मूला को फॉलो करें।


केजरीवाल ने बच्चों से अपील की कि आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को समझाएं कि वो ऑड-ईवन फॉर्मूले को नहीं तोड़ें, उसका उल्लंघन ना करें। ये योजना तभी सफल होगी जब ये एक बड़ा आंदोलन बनेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे करती है। कार फ्री डे करने के बाद सरकार ने ये पाया कि प्रदूषण में कमी आती है और इसीलिए कार फ्री डे किया जाता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)