Ready for New Year Selibri Shane hotels and malls / न्यू ईयर सेलिब्रिशेन के लिए तैयार होटल और मॉल

Ramandeep Kaur
0
नए साल की शुरूआत अच्छी हो इसके लिए हर कोई न्यू ईयर सेलिब्रेट कुछ अलग अंदाज में करना पंसद करता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए कोई अपने परिवार के साथ, तो कोई अपने दोस्तों के साथ मिलकर विभिन्न रेस्टोरेंट, मॉल व होटलों में पार्टी करते हैं। इसके लिए लोग कई दिनों पहले से तैयारियां भी शुरू कर देते हैं।

इन दिनों शहर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में रंगना शुरू हो चुका है। साल 2015 को टाटा करने और नए साल 2016 का स्वागत करने के लिए लोगों ने अभी से रेस्टोरेट व होटल बुक करा दिए है।

इतना ही नहीं जो लोग गली-मौहल्ले में अपने दोस्तों व परिवार के साथ 31 दिसंबर की नाइट सेलिब्रेट करेंगे वह डीजे बुक करवा चुके है। ओल्ड फरीदाबाद स्थित सूरदास डीजे वाला जयभगवान ने बताया कि उनके पास 15 डीजे सेट है जो बुक हो चुके हैं।

रेस्टोरेंट व होटलों में खाने की टेबल बुक-
पार्टी में डांस, मस्ती के साथ अच्छा खाना भी लोगों की पहली पंसद रहती है। इसी को देखते हुए लोगों ने रेस्टोरेंट व होटलों में खाने की टेबल बुक करवा दी है।

सेक्टर-29 कमल ने बताया कि वह शहर में ही न्यू ईयर पार्टी दोस्तों के साथ सेलीब्रेट करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर व नए साल पर बहुत भीड़ रहेगी।

इसलिए उन्होंने सेक्टर-15 स्थित एक रेस्टोरेंट में टेबल बुक करवा दी है। उन्होंने बताया कि नए साल के लिए एडवांस बुकिंग पर� सभी रेस्टोरेंट 10 प्रतिशत की छूट दे रहे है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)