पुलिस ने गौतमबुद्धनगर और मसूरी से वांटेड दुर्वासा को गिरफ्तार किया है। रंगदारी न देने पर वह हत्या कर देता था। दुर्वासा ने गौतमबुद्धनगर में एक ग्राम प्रधान, एक भट्टा कारोबारी की हत्या की थी, मसूरी में व्यापारी कृष्ण गोयल हत्याकांड में शामिल था।
उसके कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस, तीन किलो डोडा पाउडर बरामद हुआ है।
वह गौतमबुद्धनगर के ही दो अन्य प्रधानों की हत्या करने की फिराक में था। दुर्वासा के दो साथी भागे हुए हैं, पुलिस तलाश रही है।
एसपी ग्रामीण राकेश पांडेय ने बताया कि दुर्वासा नई बस्ती दादरी का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा स्थित जुल्फत गांव के प्रधान हरेंद्र नागर और भट्टा कारोबारी अशोक लाला की हत्या कर चुका है।
तीन अक्तूबर को उसने मसूरी के दूधिया की पीपल के पास रंगदारी न देने पर परचून कारोबारी कृ ष्ण गोयल की हत्या सतेंद्र भाटी गैंग के साथ मिलकर की थी।
सतेंद्र भाटी समेत तीन बदमाश पकडे़ जा चुके थे, दुर्वासा दो अन्य साथियों के साथ भागा हुआ था, जिसे चेकिंग के� दौरान भूडगढ़ी से दबोचा गया।
एसएसपी ने दुर्वासा को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एसओ मसूरी राजेश शर्मा ने बताया कि दुर्वासा का भाई वेद भी हत्या के मामले में जेल में बंद है।
दुर्वासा को शरण देने पर इनायतपुर गांव के प्रधान भोजी और इकला के ग्राम प्रधान धर्मवीर पर मसूरी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दुर्वासा का खौफ व्यापारियों और प्रधानों में इस कदर बैठा था कि वह सुरक्षा के लिहाज से गनर लेकर घूम रहे थे।
20 मामलों में है आरोपी
सीओ सदर ने बताया कि दुर्वासा पर हत्या, लूट के करीब 20 मामले ग्रेटर नोएडा, नोएडा में दर्ज हैं। आरोपी के दो साथी हरियाणा का सुंदर छोकर और बादलपुर का मानसिंह भागे हुए हैं।
उनकी तलाश की जा रही है। एसओ ने बताया कि दुरवासा वारदात के बाद अपने साथियों को कार और पिस्टल गिफ्ट करता था।
उसके कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस, तीन किलो डोडा पाउडर बरामद हुआ है।
वह गौतमबुद्धनगर के ही दो अन्य प्रधानों की हत्या करने की फिराक में था। दुर्वासा के दो साथी भागे हुए हैं, पुलिस तलाश रही है।
एसपी ग्रामीण राकेश पांडेय ने बताया कि दुर्वासा नई बस्ती दादरी का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा स्थित जुल्फत गांव के प्रधान हरेंद्र नागर और भट्टा कारोबारी अशोक लाला की हत्या कर चुका है।
तीन अक्तूबर को उसने मसूरी के दूधिया की पीपल के पास रंगदारी न देने पर परचून कारोबारी कृ ष्ण गोयल की हत्या सतेंद्र भाटी गैंग के साथ मिलकर की थी।
सतेंद्र भाटी समेत तीन बदमाश पकडे़ जा चुके थे, दुर्वासा दो अन्य साथियों के साथ भागा हुआ था, जिसे चेकिंग के� दौरान भूडगढ़ी से दबोचा गया।
एसएसपी ने दुर्वासा को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एसओ मसूरी राजेश शर्मा ने बताया कि दुर्वासा का भाई वेद भी हत्या के मामले में जेल में बंद है।
दुर्वासा को शरण देने पर इनायतपुर गांव के प्रधान भोजी और इकला के ग्राम प्रधान धर्मवीर पर मसूरी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दुर्वासा का खौफ व्यापारियों और प्रधानों में इस कदर बैठा था कि वह सुरक्षा के लिहाज से गनर लेकर घूम रहे थे।
20 मामलों में है आरोपी
सीओ सदर ने बताया कि दुर्वासा पर हत्या, लूट के करीब 20 मामले ग्रेटर नोएडा, नोएडा में दर्ज हैं। आरोपी के दो साथी हरियाणा का सुंदर छोकर और बादलपुर का मानसिंह भागे हुए हैं।
उनकी तलाश की जा रही है। एसओ ने बताया कि दुरवासा वारदात के बाद अपने साथियों को कार और पिस्टल गिफ्ट करता था।