Railways smart card tatkal tickets book easily / इस स्मार्ट कार्ड से अब तत्काल टिकिट भी करें बुक

Ramandeep Kaur
0
अब आप रेलवे के गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से कई तरह की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे ने नई सुविधा के तहत निर्णय लिया है कि यात्री इस कार्ड से तत्काल यात्रा टिकट बुक करा सकेंगे।

साथ ही ट्रेनों में यात्रा टिकट की बुकिंग जिस दिन से शुरू होती है, उस दिन भी गो-इंडिया कार्ड का इस्तेमाल कर यात्री टिकट बुक करा सकेंगे। नए साल में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से हर तरह के टिकट खरीदने की सहूलियत देने का निर्णय लिया है।

रेलवे ने अपने सर्कुलर में कहा है कि अब इस कार्ड से लोग कंसेशन टिकट भी बुक करा सकेंगे। बशर्ते मिलिट्री वारंट, वाउचर पास न हो। हालांकि रेलवे ने स्पष्ट किया है कि तत्काल व कंसेशन वाले टिकट बुक कराने पर यात्रियों को पांच प्रतिशत मिलने वाली छूट का फायदा नहीं मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेलवे ने गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से अनारक्षित टिकट व आरक्षित टिकट खरीदने की शुरुआत की थी। इस कार्ड से तत्काल टिकट खरीदने की इजाजत नहीं थी।

इसी तरह जिस दिन से ट्रेन की बुकिंग शुरू होती है (यानी चार महीने पहले) उसके दो घंटे तक इस कार्ड से यात्री टिकट बुक नहीं करा सकते थे। लेकिन अब इस कार्ड से इस तरह की सभी सुविधा मिलेगी।

बता दें कि इस कार्ड से रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम की बुकिंग भी की जा सकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ इस कार्ड से टिकट खरीदने के लिए विशेष काउंटर भी खुले हैं।

इस मल्टीपरपज कार्ड की कीमत 70 रुपये है, जिसमें 20 रुपये का कार्ड ऑटोमैटिकट रिचार्ज हो जाता है। कार्ड को पांच हजार रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है और अधिकतम राशि दस हजार रुपये तक रखी जा सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)